ठेके पर शराब लेने पहुंचे युवकों ने शराब न मिलने पर सेल्समैन की पिटाई की, पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हरिद्वार । सिडकुल क्षेत्र के देसी शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे युवकों ने शराब न मिलने पर सेल्समैन की पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही है। घटना रोशनाबाद के देसी शराब के ठेके की है। सुबह के वक्त दो युवक ठेके पर शराब लेने पहुंचे थे लेकिन तब तक ठेका नहीं खुला था। इसी दौरान सेल्समैन शराब के ठेके पर पहुंचा तो युवकों ने उसे समय से पहले ठेका खोलकर शराब उपलब्ध कराने की बात कही। सेल्समैन के ऐतराज जताने पर युवकों ने विरोध करते हुए हाथापाई कर दी। यही नहीं बेल्टों तक से सेल्समैन को पीटा। कई मिनट तक सेल्समैन की पिटाई करने के बाद युवक वहां से भाग खड़े हुए। पूरा घटनाक्रम ठेके के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सिडकुल के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शिकायत मिलने पर इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।