रुड़की ‘रंगमंच थिएटर ग्रुप ने प्रस्तुत किया शिव तांडव आराधना, यूट्यूब पर हुआ वायरस, शहरवासियों को खूब भा रहा है शिव तांडव आराधना
रुड़की । यूट्यूब पर बहुत वायरल हो रहा है ,रुड़की ‘रंगमंच थिएटर ग्रुप’ की प्रस्तुति शिव तांडव आराधना रंगमंच की अभिनेत्रियों को लेकर पुलिस एक सुंदर वीडियो का निर्देशन ‘सरूनिका बंसल शर्मा’ के द्वारा किया गया। आजकल यूट्यूब में सुर्खियां बटोर रहा है। सावन के उपलक्ष में शिव तांडव स्त्रोत की बहुत ही मोहक ढंग से प्रस्तुति की गई है। लोगों के द्वारा पसंद करने पर प्रतिभागियों को बहुत प्रोत्साहन मिला है और अपनी कला को परिमार्जित करने का अवसर भी। वीडियो के पसंद किए जाने पर कलाकार लक्ष्मी मित्तल, निधि जैन, निधि गोयल, रमा गुप्ता ,आंचल सिंगल ,सोनल, निशा सक्सेना ,अपूर्व बंसल, श्रेयांशी बहुत ही खुश है।