भगवानपुर पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किए दो आरोपी, एक फरार, फरार आरोपी के घर से 4.27 लाख नकद बरामद

भगवानपुर । भगवानपुर पुलिस ने स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार हो गया। फरार आरोपी के घर से पुलिस ने 4.27 लाख नकद बरामद किए। सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात एसके सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार रात को भगवानपुर पुलिस तेज्जुपुर जाने वाले रास्ते पर तलाशी अभियान चला रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जुबेर ग्राम सहीदवाला ग्रंट थाना बुग्गावाला, जावेद निवासी ग्राम खेलपुर बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 13 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि स्मैक उन्होंने मुर्करम निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर से खरीदी थी। इसके बाद मुर्करम के घर पर दबिश दी गई। पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गया। उसके घर से पुलिस ने 107 ग्राम स्मैक बरामद की। स्मैक बेचकर रखी गई 4.27 लाख की नगदी भी बरामद की गई। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर अभय कुमार, एसओ भगवानपुर संजीव थपलियाल, चौकी प्रभारी काली नदी प्रदीप रावत, एसआई प्रकाश राणा, नरेंद्र तोमर, संत सिंह, गीता चौहान, प्रवीन रावत, शहजाद अली, कांस्टेबल संदीप राणा, अजीत तोमर, लाल सिंह, गीतम, ललित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share