उपनल कार्मिकों के मानदेय में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई: सीएम, मुख्यमंत्री ने चिकित्सा सेतु मोबाईल एप का किया शुभारम्भ
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रदेश में कोविड-19, डेंगू व आपदा की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कोरोना वारियर्स के लिए बनाए गए चिकित्सा सेतु मोबाईल एप का भी शुभारम्भ किया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की संस्तुति उपरान्त प्रदेश में उपनल के माध्यम से प्रायोजित कार्मिकों के नियत मानदेय में वृद्धि का शासनादेश जारी कर दिया गया है। उपनल कार्मिको के मानदेय में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल कार्मिक के मानदेय में वृद्धि के लिये लम्बे समय से मांग कर रहे थे। कार्मिकों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए मानदेय में वृद्धि की गई है। इससे हजारो उपनल कर्मियों को लाभ होगा।