उत्तराखंड में शनिवार को 658 कोरोना मरीज मिले, 11 संक्रमितों की मौत, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 18571

देहरादून । उत्तराखंड में शनिवार को 658 कोरोना मरीज मिले हैं। 11 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18571 पहुंच गया है। शनिवार को 9776 सैंपल नेगेटिव मिले और 658 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून जिले में 179, हरिद्वार में 161, ऊधमसिंह नगर में 90, टिहरी में 64, अल्मोड़ा में 54, नैनीताल में 45, उत्तरकाशी में 19, बागेश्वर 16, पिथौरागढ़ जिले में 11 कोरोना मरीज मिले हैं। पौड़ी और चंपावत में 6-6, चमोली में पांच और रुद्रप्रयाग जिले में दो कोरोना मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में छह, दून मेडिकल कालेज में एक, महंत इंद्रेश हास्पिटल में एक और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 250 हो गया है। अगर किसी को कोरोना संक्रमण के लक्षण महसूस हों या किसी कोरोना व्यक्ति के नजदीकी संपर्क में आए हों तो यह बहुत जरूरी है कि उन्हें एहतियात बरतनी होगी। कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर जिला कोविड कंट्रोल रूम के नंबर 0135-272506 पर कॉल कर अपने और अपने परिवार व नजदीकी संपर्क में आए लोगों के बारे में पूरी जानकारी दें। कोरोना के लक्षण में तेज बुखार, सांस लेने में दिक्कत, गले में सूखा बलगम और अत्यधिक थकावट होती है। हो सके तो आजकल घर में इंफ्रारेड थर्मामीटर जरूर रखें और समय-समय पर इससे टेंपरेचर मापते रहें। 100 से अधिक डिग्री बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या कोविड अस्पताल में जाकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share