ऋण वितरण और वसूली में कोताही बरतने पर कई के खिलाफ कार्रवाई, उपनिबंधक ने बैठक में दिए सभी को लक्ष्य पूरे करने के सख्त निर्देश

देहरादून । आज कोऑपरेटिव उप निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड पौड़ी संभाग की अध्यक्षता में जनपद देहरादून के सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंक देहरादून की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उपनिबंधक मान सिंह सैनी ने बैठक में सुधीर कुमार शाखा प्रबंधक को उनके कार्यालय में प्रेमनगर शाखा से वितरण के एनपीए होने के फलस्वरुप शत-प्रतिशत वसूली करने हेतु शाखा प्रेमनगर से संबद्ध करने के निर्देश सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक देहरादून को दिए। उपनिबंधक ने शाखा प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा के विरुद्ध सेवासमाप्ति की कार्रवाई तथा उनके विरूद्ध हुई एफआईआर में त्वरित कार्रवाई हेतु एसएसपी देहरादून से संपर्क करने हेतु सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक देहरादून को निर्देश दिए। उपनिबंधक द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि संजय रावत तत्कालीन शाखा प्रबंधक देहरादून जो कि वर्तमान में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक में कार्यरत है । उनके द्वारा शाखा प्रबंधक शाखा सेलाकुई एवं सहसपुर के पद पर कार्यरत रहने के दौरान वितरित फर्जी ऋण की वसूली हेतु उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक से वापस जिला सहकारी बैंक देहरादून में करने हेतु पत्र प्रेषित किया जाए। बैठक में अरुण कुमार शर्मा कैडर सचिव अजबपुर कलां बहुत देर से किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा पंडित दीनदयाल किसान कल्याण योजना अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण न करने जाने के कारण उन्हें निलंबित करने हेतु जिला सहायक निबंधक देहरादून को निर्देश दिए गए। मुकेश गढ़वाल वर्तमान शाखा प्रबंधक चकराता जो कि पूर्व में शाखा सेलाकुई का सहसपुर में कार्यरत के दौरान अपने कार्यालय में फर्जी ऋण वितरित किया गया। जिसकी पुष्टि वर्तमान में विजेंद्र सिंह रावत शाखा प्रबंधक द्वारा की गई । इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हेतु सचिव महाप्रबंधक को निर्देश दिए गए । बैठक में एनपीए की वसूली हेतु दोनों शाखाओं से समृद्धि करण हेतु आदेशित किया गया। मोहम्मद जुल्फान कैडर सचिव नथुवाला की वसूली तीन फीसद से कम होने के कारण उनके निलंबन हेतु निर्देशित किया गया। उपनिबंधक मान सिंह सैनी ने बीडी जोशी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक देहरादून द्वारा सहकारी समितियों की ऋण सीमा समय अंतर्गत स्वीकृत न करने के कारण दीनदयाल किसान कल्याण योजना में ऋण वितरण कम हुआ है। इस पर श्री जोशी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निलंबन के निर्देश सचिव महाप्रबंधक को दिए गए।
जनपद देहरादून के अंतर्गत कार्यरत समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी ,सहायक विकास अधिकारी, शाखा प्रबंधक एवं समस्त कैडर सचिवों को दीनदयाल किसान कल्याण योजना अंतर्गत ऋण वितरण की शत-प्रतिशत पूर्ति न होने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में राजेश सिंह जिला सहायक निबंधक देहरादून, सुश्री वंदना श्रीवास्तव सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक देहरादून समस्त सहायक विकास अधिकारी ,सहकारिता विभाग के पर्यवेक्षक एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share