गन्ना विभाग की जैव ईख पत्रिका प्रकाशित, गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया विमोचन

देहरादून / रुड़की । गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, काशीपुर के सौजन्य से राज्य गठन के उपरान्त प्रथम बार गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उत्तराखण्ड की जैव ईख पत्रिका प्रकाशित की गई है।

जिसका गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने देहरादून यमुना कालोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर विमोचन किया, पत्रिका में गन्ना विकास से जुड़ी योजनाओं, उपलब्धियों, चीनी मिलों, गन्ना विकास परिषदों, गन्ना समितियों के कार्यकलापों की जानकारी दी गई है। साथ ही गन्ना क्षेत्र के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा गन्ना बुवाई की नवीनतम तकनीकी जानकारियों का ब्यौरा भी दिया गया है, जो गन्ना किसानों के साथ-साथ आम जनमानस को भी गन्ना विभाग की जानकारियों के बारे में अवगत कराती है! विभाग की पहल से राज्य के पर्वतीय जनपदों पिथौरागढ़ और चमोली में गन्ना किसानों को गन्ना बीज वितरण, गन्ने की पैदावार, राज्य में जैविक गन्ना उत्पादन, जैविक जूस, जैविक गुड का उत्पादन इत्यादि जानकारियों का उल्लेख है। इस दौरान गन्ना आयुक्त, उत्तराखंड हंसादत्त पाण्डे,अन्य विभागीय अधिकारी, जनपद हरिद्वार के प्रगतिशील कृषक एवं वरिष्ठ सहकार सुशील राठी तथा उत्तराखण्ड दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *