कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी, नेचर फाउंडेशन सोसाइटी ने नगर निगम में मास्क भेंट किए, मेयर गौरव गोयल ने की सराहना, कहा मिलजुलकर कोरोना देंगे मात

रुड़की । कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोकडाउन के साथ ही जहां डिस्ट्रेसिंग का पालन जरूरी है,वहीं इसमें मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग भी किया जा रहा है,ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।इसी दृष्टि से अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ ही महिलाएं भी लगातार मास्क आदि का निर्माण स्वयं ही कर जनहित के कार्य को गति दे रही हैं। ऐसी ही एक संस्था नेचर फाउंडेशन सोसाइटी जो लगातार मास्क बनाकर अधिकारियों,कर्मचारियों तथा आमजन तक पहुंचा रही हैं। संस्था की अध्यक्ष किरण भटनागर ने नगर निगम रुड़की के अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों सहित मेयर गौरव गोयल को भी मास्क भेंट किए। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा मेयर गौरव गोयल ने संस्था की अध्यक्ष किरण भटनागर द्वारा नगर निगम में बांटे गए मास्क को बेहतर सुविधाजनक बताते हुए कहा कि इनके द्वारा किया गया यह प्रयास बहुत सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share