राज्यमंत्री रेखा आर्य कोरोना पाॅजिटिव, घर में खुद को किया सेल्फ-आइसोलेट, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी
देहरादून । उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह एसिम्टोमैटिक हैं। हालांकि, उन्हें किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स की निगरानी में उन्होंने स्वयं को घर में आइसोलेट कर लिया है। आर्य ने लो से अपील है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत को भी कोरोना हो चुका है। अब दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य। प्रदेश में कई विधायक भी वायरस की जद में आ चुके हैं।