कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयार आयुर्वेदिक औषधि का वितरण शुरू, अधिकारियों को दी गई किट
हरिद्वार । जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हरिद्वार में तैयार की गयी औषधि को आज जनसामन्य के लिए वितरण की औपचारिक शुरूआत कलेक्ट्रेट से की। डीएम ने आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा ऋषिकुल आयुर्वेद काॅलेज के माध्यम से तैयार की गयी संक्रमण रोधि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले काढ़े तथा गोलियों की किट सभी अधिकारियों को दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर आयुष चिकित्सकों द्वारा इसकी प्रयोग विधि की भी जानकारी सभी को दी गयी। उक्त किट में तीन आयुर्वेदिक औषधियों का शामिल किया गया है। जिला आयुर्वेद एंव यूनानी अधिकारी डा.जीएस जंगपांगी एवं डा.स्वस्तिक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किट में एक व्यक्ति के लिए 15 दिन की खुराक है। जिसमें संशमनी वटी हर प्रकार के संक्रमण को रोकने व इम्यून सिस्टम बूस्ट करने में कारगर है। इसका मुख्य घटक गिलोय है तथा अश्वगंधा घनवटी जिससे इम्यून सिस्टम को मजबूती छाती, श्वांस रोग तथा कफ की तकलीफ में आराम मिलता है। यह कमजोरी की अवस्था में शरीर को पोषण देती है। दोनों गोलियों को एक एक सुबह शाम खानी होंगी तथा किट में शामिल क्वाथ को लगभग 400 ग्राम पानी में 15 ग्राम उबालकर एक कप शेष रह जाने चाय की तरह छान कर दिन में एक बार शहद के साथ पिया जा सकता है। जिन लोगों को शुगर की समस्या है वह बिना शहर ही सेवना कर सकते है।