उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात, 1 अप्रैल से अब तक कुल 3498 अभ्यर्थियों के चयन की संस्तुति की

देहरादून । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल आनंद सिंह रावत (से.नि) ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की। श्री रावत ने महामहिम को आयोग का 19वां प्रतिवेदन भेंट करते हुए बताया कि आयोग ने 1 अप्रैल 2019 से अब तक कुल 3498 अभ्यर्थियों के चयन की संस्तुति की है। कोविड-19 के बावजूद उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू.डि.) परीक्षा-2019 की साक्षात्कार परीक्षा तथा अपर निजी सचिव की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया। अर्थ एवं संख्याधिकारी पदों हेतु साक्षात्कार के लिए 19-20 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालयों के रिक्त 288 पदों के लिए साक्षात्कार 22 अक्टूबर, 2020 से प्रारम्भ होंगे। वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के 571 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share