उत्तराखंड: दोस्तों के साथ घूमने आया था युवक, नहाते समय गंगा में डूबा
देहरादून । दिल्ली से 4 दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक गंगा में डूब गया। घटना की सूचना पाकर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
युवक की पहचान अमित गौतम (33) निवासी पंजाबीबाग के रूप में हुई है। सोमवार को चारों युवक नहाने के लिए लक्ष्मण झूला के निकट गंगा घाट में गए थे, जहां शाम करीब 5:00 बजे अमित नहाते समय अचानक डूबने लगा। दोस्तों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी और सर्च अभियान चलाया। एसडीआरएफ ने युवक का रेस्क्यू कर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।