उत्तराखंड में कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले, यातायात निरीक्षकों और दल नायकों के भी तबादले हुए

देहरादून । शासन की ओर से 13 आईपीएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव में तबादले किए गए हैं। शुक्रवार को गृह सचिव नितेश कुमार झा की ओर से इस विषय में आदेश जारी किए गए। आदेशानुसार पुलिस महानिरीक्षक, दूरसंचार अमित कुमार सिन्हा को पी. एंड. एम का अतिरिक्त प्रभार, पुलिस महानिरीक्षक पी.एंड.एम वी. मुरूगेशन को साईबर अपराध एंव एस.टी.एफ, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना ए पी अंशुमान को निदेशक अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया । इसके अलावा अन्य दस वरिष्ठ अधीक्षकों का तबादला भी किया गया। वहीं दूसरी ओर, पुलिस मुख्यालय ने 16 यातायात निरीक्षकों, दल नायकों को विभिन्न जिलों में आरआई, क्वार्टर मास्टर के रूप में तैनाती दी है। एडीजी कार्मिक अभिनव कुमार की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार टीआई हरिद्वार रविकांत सेमवाल को आरआई चमोली, जितेंद्र पाठक को आईआरबी प्रथम से आरआई अल्मोड़ा, राजपाल सिंह रावत को टीआई देहरादून से क्वार्टर मास्टर 40 पीएसी, जगदीश चंद्र पंत को एसडीआरएफ से आरआई देहरादून, जनक सिंह पंवार को आईआरबी प्रथम से आरआई उत्तरकाशी, बिपेंद्र सिंह को टीआई हरिद्वार से आरआई पौड़ी, हितेश कुमार को टीआई हरिद्वार से पीटीसी, राकेश बिष्ट को पीएसी से आरआई केंद्री भंडार, मनीष शर्मा को टीआई यूएसनगर से क्वार्टर मास्टर 31 पीएसी स्थानांतरित किया गया। इसी प्रकार वेदप्रकाश भट्ट को एसडीआरएफ से आरआई यूएसनगर, राजीव रावत को टीआई देहरादून से क्वार्टर मास्टर एसडीआरएफ, संजय कुमार उप्रेती को एसडीआरएफ से क्वार्टर मास्टर आईआरबी, महेश चंद्रा को टीआई हल्द्वानी से आरआई नैनीताल, हरकेश सिंह को सीपीयू हल्द्वानी से क्वार्टर मास्टर आईआरबी प्रथम, आनंद सिंह को 40 पीएसी हरिद्वार से प्रतिसार निरीक्षक टिहरी और मनीष कुमार जायसवाल को पीटीसी से आरआई मुख्यालय भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *