समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय से की मुलाकात, भेंट किए तुलसी के पौधें, कैबिनेट मंत्री ने पौधारोपण अभियान की सराहना की, कहा पौधारोपण के प्रति युवा चलाए अभियान
देहरादून / रुड़की । समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने देहरादून स्थित कैबिनेट मंत्री के आवास पर अरविंद पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान अमन गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री को तुलसी के पौधे भेंट किए। कैबिनेट मंत्री ने समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता द्वारा चलाया जा रहा है अभियान की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के लिए युवा ऐसे अभियान चलाए। कोरोना काल में आक्सीजन की किल्लत आई इससे हमें भी सिख लेने की जरूरत है। प्रकृति की रक्षा करना हम सबका दायित्व हैं। इस मौके पर डॉ.आदेश कुमार,डॉ. अंकित कुमार ,विपुल गुप्ता विशाल त्यागी आदि मौजूद रहे।