उत्तराखंड में मिले आज 33 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 749, हरिद्वार जनपद से तीन कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि

देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 749 हो गई है। वहीं इनमें से 102 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज देहरादून में 21 और टिहरी में चार, हरिद्वार में तीन और नैनीताल पांच मरीज मिले हैं। देहरादून में मिले 11 मरीज प्रवासी हैं। जबकि सात मरीज आढ़ती के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जिनमें से छह एक ही परिवार के हैं। वहीं दून अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक संक्रमित ऋषिकेश एम्स में मिला है। हरिद्वार, नैनीताल और टिहरी मे मिले मरीज महाराष्ट्र से आए हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इन मामलों की पुष्टि की है। उत्तराखंड में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड टूट गया। शुक्रवार को देहरादून समेत 11 जिलों में 208 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। नैनीताल जिले में 85 संक्रमित मरीज मिले। इसमें 80 लोग गुरुग्राम और दिल्ली से ट्रेन से आए थे। अन्य पांच संक्रमित मरीज दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रामपुर से आए थे। देहरादून जिले में 64 संक्रमित मरीज मिले। इनमें क्वारंटीन किए गए 48 लोगों में संक्रमण मिला। जबकि दो मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत वाली खबर आई। जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद के लैब तकनीशियन के संपर्क में आने वाले सारे स्टाफ की कोेरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। अब सोमवार से जिला अस्पताल और सीएचसी बहादराबाद में ओपीडी शुरू हो जाएगा। 26 मई को जिला अस्पताल की नर्स और बहादराबाद सीएचसी के लैब तकनीशियन में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। ये दोनों सैंपल देने के बाद भी अस्पतालों में काम करते रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share