कलियर में क्वारंटाइन किए गए तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, अब तक 27 प्रवासियों की रिपोर्ट आ चुकी है पाॅजिटिव, तीनों युवक रुद्रप्रयाग के निवासी
कलियर । कलियर में क्वॉरेंटाइन किए गए तीन और लोगों में कोरोना कि पुष्टि हुई है। तीनो रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हैं। तीनों युवक मुंबई से लौटे थे और 22 मई को इनके सेम्पल जांच के लिए गए थे। कलियर में ठहराए गए प्रवासियों में अब तक 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। वहीं आज आई रिपोर्ट में कलियर के एक होटल में क्वॉरेंटाइन किये गए तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। तीनों में 26, 37 और 31 वर्ष का युवक शामिल हैं। तीनो रुद्रप्रयाग के निवासी है। तीनो युवक मुंबई से लौटे थे और 22 मई को इनके सैंपल जांच के लिए गए थे आज आई रिपोर्ट में युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इमलीखेड़ा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर दिली रमन ने बताया कि तीन लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं तीनो को मेला अस्पताल में भेजा जा रहा हैं।