भगवानपुर पुलिस ने नलकूप से मोटर चोरी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, तीसरा साथी कबाड़ी फरार
भगवानपुर । पुलिस ने नलकूप से मोटर चोरी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरा साथी जो कबाड़ी है वह फरार है। घाड़ क्षेत्र के गांव लामग्रंट निवासी गुरदीप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि नलकूप से मोटर चोरी हो गई है। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
गुरुवार रात पुलिस ने सुभाष कुमार और अजय कुमार, निवासी छोटी लाम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कबाड़ी जाकिर निवासी कलियर भी उनका साथी है। थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से तीन मोटर बरामद की हैं। फरार की तलाश को संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।