बिना अनुमति के जिले से बाहर गए प्रधानाचार्यों को जारी किए जाएंगे नोटिस, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने अधिकारियों से मंगाई सूची, जारी किए निर्देश
हरिद्वार । मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारियों से उन प्रधानाचार्यों की सूची मंगाई है जो बगैर अनुमति के जिला छोड़कर चले गए है। ऐसे प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी किए जाएंगे। हरिद्वार में लॉकडाउन के समय से ही सरकारी स्कूलों के कई प्रधानाचार्य बिना अवकाश लिए ही जिलों से बाहर चले गए हैं। देश में राष्ट्रीय आपदा कानून लागू होने के कारण प्रधानाचार्य मुख्यालय को नहीं छोड़ सकते हैं। सीईओ ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक के खंड शिक्षा एवं उप खंड अधिकारियों से ऐसे प्रधानाचार्यों की सूची मांगी है। जो बगैर अनुमति के जिलों से बाहर चले गए हैं। सीईओ का कहना है कि मुख्यालय छोड़ने के लिए आधिकारिक अनुमति जरूरी है। इस संबंध में लॉकडाउन के समय ही उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर दिया था। जिसमें मुख्यालय न छोड़ने के आदेश दिए थे। डॉ भारद्वाज का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने ब्लॉक से बिना अनुमति बाहर गए प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी करे।