सिडकुल कर्मी की हत्या के बाद चेहरे को केमिकल से जलाया, हत्या के बाद कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर आरोपी फरार हो गए, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली शुरू की
हरिद्वार । सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेव पुरम कॉलोनी में एक कर्मचारी की हत्या कर दी गई। कर्मचारी का शव घर से काफी दूर एक बंद कमरे में पड़ा मिला। मृतक की पहचान मिटाने के लिए उसके मुंह पर केमिकल डालकर जलाया गया था। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के मुताबिक मूल रूप से सिरासा, सिकन्दरपुर, अयोध्या यूपी निवासी अवधेश कुमार 32 वर्ष पुत्र रामआसरे पिछले छह सालों से महादेव पुरम कॉलोनी सिडकुल हरिद्वार में रहकर एक कंपनी में कार्यरत थे। बीते सोमवार सुबह खाना खाने के बाद बीड़ी लेने जाने की बात कहकर अवधेश महादेवपुरम कॉलोनी स्थित कमरे से निकले और लापता हो गए। बुधवार सुबह घर से दूर एक मकान के कमरे से उसका शव मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि चेहरे पर केमिकल डाला गया था और हत्या के बाद कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक जिस कमरे से अवधेश का शव मिला है वहां के अन्य किराएदार लॉकडाउन में कमरे खाली करके चले गए थे। घटना की जानकारी लगते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर डॉ. पूर्णिमा गर्ग ने मौके पर पहुंचकर एसओ प्रशांत बहुगुणा से घटना के संबंध में जानकारी ली। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है। मोबाइल किसका है इस बात का भी पता लगाया जा रहा है।