ज्वालापुर में शिकायत पर पूर्ति विभाग की सहकारी समिति की राशन की दुकान पर छापेमारी, पकड़ीं कई अनियमितताएं, लाइसेंस रद्द
ज्वालापुर । ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला कोटरावान में स्थित सहकारी समिति की राशन की दुकान पर स्थानीय लोगों की शिकायत पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार दोपहर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कई अनियमितताएं पकड़ीं। मौके पर राशन लेने के लिए भीड़ तो लगी थी, लेकिन न तो वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा था और न ही वहां पर सेनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था थी। बड़ी बात यह कि दुकान पर राशन का कोई स्टॉक रजिस्टर मौजूद नहीं था। इतना ही नही बांटे जा रहे राशन का भी कोई हिसाब ठीक से नहीं रखा जा रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने भी शिकायत की कि डीलर दुकान काफी कम खोलता है। कुछ बोलते हैं तो दुर्व्यवहार करता है। लोगों का तो यहां तक आरोप था कि डीलर अक्सर नशे में रहता है। पहले भी इसकी शिकायत डीएसओ कार्यालय में की गई लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मौके पर पहुंची जिला पूर्ति निरीक्षक पूनम सैनी ने लोगों के भी बयान दर्ज किए। इसके बाद पूर्ति विभाग ने दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दुकान का आवंटन रद्द कर दिया गया है।