भाजपा की मोदी सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे: हरीश रावत
हरिद्वार । जगजीतपुर स्थित अंबेडकर पार्क में बढ़ती महंगाई के विरोध में आयोजित रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने कई लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि महंगाई कम करने, अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में भाजपा की मोदी सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। लेकिन दामों पर नियंत्रण करने के बजाए सरकार पूंजीपतियों के हित साधने में लगी हुई है। महंगाई के साथ बढ़ रही बेरोजगारी से गरीब मजूदर व मध्यम वर्ग के जीवन संकट के दौर से गुजर रहा है। कृषि कानूनों के विरोध में देश भर के किसान आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर झूठेे मुकद्मे कर उत्पीड़न किया जा रहा है। कांग्रेस नेता राव आफाक अली ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से परेशान लोग बदलाव के लिए कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों पर सरकार का कोई नियंत्रण ना होना सरकार की विफलता को दर्शा रहा है। बढ़ती महंगाई के कारण गृहणियों के लिए रसोई चलाना भी मुश्किल हो गया है। पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि कांग्रेस की लोकप्रियता से प्रभावित होकर भीम आर्मी के डा.मेहरबान अली ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस का दामन थामा। युवा वर्ग कांग्रेस की विचारधाराओं से प्रभावित होकर कांग्रेस में सम्मिलित हो रहा है। श्रमिक नेता राजबीर चैहान व दिनेश वालिया ने कहा कि देश में मजदूर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री किसानों की उपेक्षा लगातार कर रहे हैं।किसानों की उपेक्षा का खामियाजा विधानसभा चुनाव में भाजपा को उठाना पड़ेगा। सदस्यता लेने वालों में दानिश अली, नाजिम, राहुल कुमार, दिनेश, भरत, संदीप आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर उदयवीर सिंह चैहान, सुशील राठी, सतपाल ब्रह्मचारी, संतोष चैहान, बीना कपूर, सुमन अग्रवाल, कैलाश प्रधान, नईम कुरैशी, चैधरी बलजीत सिंह, नत्थू सिंह, तेलूराम, यशपाल प्रधान, सतीश दुबे, प्रदीप शर्मा, आरके वर्मा, सागर सैनी, जगदीश पाल, विजय धीमान, संसार सिंह आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।