पेड़-पौधों के बिना मनुष्य जीवन संभव नहीं: नवीन कुमार जैन, हरेला पर्व के तहत ग्रीन आर्मी इंडिया ने किया पौधारोपण
रुड़की । ग्रीन आर्मी इंडिया के द्वारा चलाए जा रहे (फ्यूचर इन्वेस्टमेंट) अभियान के तहत हरेला पर्व के अवसर पर एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने वृक्षारोपण किया। सभी से अपील भी की प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण करना बहुत आवश्यक है पर्यावरण संरक्षण के बिना जीवन जीना असंभव है इस अवसर पर ग्रीन आर्मी इंडिया के संरक्षक अनिल कुमार नायब नाज़िर तहसील रुड़की ने वहां पर उपस्थित सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई वही ग्रीन आर्मी इंडिया के संस्थापक शुभम चौहान ने कहा कि वृक्षारोपण ही आपके जीवन मे भविष्य का निवेश है वृक्षारोपण ही आपके जीवन का फ्यूचर इंवेटमेंट है अगर आप अच्छा और स्वस्थ जीवन जीना चाहते हो तो अधिक से अधिक संख्या मे वृक्ष लगाए और अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित बनाये इस अवसर पर उपस्थित रहे ग्रीन आर्मी इंडिया रुड़की के अध्यक्ष विनीत त्यागी व विधिक सलाहकार अमरदीप गर्ग व सचिव सूर्य प्रताप व प्रमुख सदस्य अनिल कुमार सिंघल नायब तहसीलदार चकबंदी/ सेक्टर मजिस्ट्रेट वैक्सीन राजकीय अस्पताल रुड़की व विनोद कुमार चकबंदी कानूनगो रुड़की व वसीम अहमद व साहिल भटनागर व रजिस्ट्रार कानूनगों सतीश कुमार व किरण कुमार व मनोज जेमिनी व उज्ज्वल वालिया व अनुज कुमार व अमन कुमार व रामगोपाल व जितेंद्र कुमार व दीपक राणा व अभय राणा व शिवकुमार उर्फ बॉबी राणा व रवि चौहान सुंदर सिंह सी पी यू अधिकारी नरेश कुमार, आदेश भारद्वाज ,सुबोध कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।