कलियर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की, डेढ़ माह के लिए उत्तराखंड की सीमा से बाहर भेजा
कलियर । पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। पुलिस ने तीनों युवकों को डेढ़ माह के लिए उत्तराखंड की सीमा से बाहर भेजा है। थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि पेशेवर अपराधियों के खिलाफ जिला बदर एवं गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई की जा रही हैं। गुरुवार को तनवीर निवासी इमाम सहाब रोड कलियर, इस्तेकार निवासी महमूदपुर कलियर और नसीम निवासी तेलीवाला के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई हैं। तीनों को डेढ़ महीने के लिए उत्तराखंड की सीमा से बाहर जिला मुजफ्फरनगर की सीमा में छोड़ा गया हैं। साथ ही हिदायत दी गई है कि डेढ़ माह तक जिला हरिद्वार की सीमा में प्रवेश वर्जित हैं। उलंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।