उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा, सोमवार को प्रदेश में 412 नए संक्रमित मरीज सामने आए, हरिद्वार जनपद में सबसे ज्यादा 131 मरीज मिले

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में 412 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 15529 पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में तीन-तीन, जबकि दून मेडिकल कालेज में एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 131 मरीज हरिद्वार और 124 मरीज ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। वहीं, बागेश्वर में एक, चमोली में तीन, चंपावत में दो, देहरादून में 27, नैनीताल में 66, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में 25 और उत्तरकाशी में 22 संक्रमित मिले हैं। बता दें कि आज 432 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अब तक 10912 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में अभी भी 4355 एक्टिव केस हैं। अब तक 207 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में मरीजों की डबलिंग दर 26.3 दिन और रिकवरी रेट 70.27 फीसदी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 22 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 8 लोग ऋषिकेश के हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अपर रोड, हरिद्वार निवासी निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग पिछले 7 वर्षों से हाइपरटेंशन व अस्थमा का मरीज है। वह 7 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत, बुखार व पेट में दर्द की शिकायत पर एम्स इमरजेंसी में आए थे। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था, लिहाजा उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां रविवार की देरशाम मरीज की मौत हो गई। वहीं नई जाटव बस्ती, ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय पुरुष जो कि हाइपरटेंशन से ग्रसित था। उक्त व्यक्ति बीती 17 अगस्त को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। उक्त व्यक्ति को कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां उक्त मरीज की रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share