पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद समेत कई जिला पंचायत सदस्यों की बसपा में वापसी, बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की, कहा पंचायत चुनाव में बसपा का लहरायेगा परचम
हरिद्वार । बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष गुरुवार को एक बैठक में पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद समेत कई पंचायत सदस्यों की पार्टी में वापसी हो गई। दो साल पहले शहजाद और पंचायत सदस्यों का निष्कासन कर दिया गया था। बैठक में आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि शहजाद का निष्कासन वापस होने से पार्टी को मजबूती मिली है। बारह जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य कार्यकर्ताओं की भी पार्टी में वापसी हुई है। इससे पार्टी को बल मिला है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें। धरातल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करें और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहें। लेकिन कार्यकर्ता किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणी न करें। कहा कि अगले कुछ महीनों में जिला पंचायत के चुनाव होने हैं। वर्तमान समय में बसपा के पास 30 जिला पंचायत सदस्य हैं। इस बार जिला पंचायत में पूर्ण बहुमत हासिल करना है। पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि वह पार्टी से निष्कासित जरूर थे। लेकिन कभी खुद को पार्टी से अलग नहीं समझा है। वह पूर्व से ही पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष रामकुमार राणा सूरजमल चौधरी, शीशपाल चौधरी, चरण सिंह, रविंद्र पनियाला, पूर्व विधायक हरिदास, राजेंद्र चौधरी, डॉक्टर नाथीराम, पूर्व जिलाध्यक्ष मदनलाल, सुरेश कुमार, देशराज गौतम, धर्म सिंह, संजीत कुमार, पंकज सैनी, विजयपाल, राहुल चौधरी आदि शामिल रहे।