हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग में दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, कोरोना से जंग लड़ते हुए अब स्वास्थ्य कर्मी भी चपेट में आने लगे
हरिद्वार । शनिवार को सीएमओ कार्यालय और ज्वालापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक और एक महिला कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। उधर, कोरोना के कारण एक महिला की मौत और तीन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। तीनों का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। कोरोना से जंग लड़ते हुए अब स्वास्थ्य कर्मी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। शनिवार को ज्वालापुर स्थित सीएचसी में कार्यरत एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस चिकित्सक के पिता को कुछ दिन पूर्व कोरोना हुआ था जिनका उपचार चल रहा है। शनिवार को यह चिकित्सक भी अपना कोरोना टेस्ट कराने सीएचसी आयी थी जिसका टेस्ट पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु चिकित्सक गुरुवार तक ड्यूटी दे रही थी। इस चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सीएमओ कार्यालय रोशनाबाद में शुक्रवार को ड्यूटी ज्वाइन करने वाली एक महिला कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। दोनों ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सीएमओ डॉ. एसके झा का कहना है कि एक कर्मचारी ने जहां शुक्रवार को कार्यालय ज्वाइन किया था वहीं प्रशिक्षु चिकित्सक शनिवार को कोविड टेस्ट कराने आयी थी जिसका टेस्ट पॉजिटिव आया है। सरकारी गाइड लाइन के अनुरूप दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नहीं होगी सीएचसी बंद ज्वालापुर स्थित सीएचसी में चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी अस्पताल को बन्द नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह चिकित्सक ड्यूटी नहीं दे रही थी वह केवल आज अपना टेस्ट कराने आयी थी। एम्स में महिला की मौत, 3 पॉजिटिवगुरुनानक कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 58 वर्षीया हाइपरटेंशन से ग्रसित महिला को बीते बुधवार को उल्टी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एम्स में भर्ती कराया गया था। महिला रोगी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में रखा गया था। जहां शुक्रवार देरशाम उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके अलावा पीर बाजार ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 71 वर्षीय पुरुष, शिवालिकनगर, हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय पुरुष, मोतीबाजार, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय पुरुष की एम्स में ली गई कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सभी कोविड पॉजिटिव मरीजों के संबंध में एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।