मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से हो रहा है विकास, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय गोयल ने कहा किसानों की दोगुनी आय के लिए चलाई जा रही है अनेक योजनाएं
भगवानपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर पंचायत भगवानपुर के नामित सभासद अजय गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड का तेजी से विकास हो रहा है। सबको साथ लेकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। त्रिवेंद्र सरकार जीरो टोलरेंस को लेकर कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार का दीमक तंत्र को खोखला करता है। त्रिवेंद्र सरकार भ्रष्टाचारियों को बक्शने वाली नहीं है। भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सीएम स्वरोजगार योजना, सीएम सोलर स्वरोजगार योजना, मोटर, बाइक, टैक्सी योजना, होम स्टे योजना से लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।