डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने हेड कांस्टेबल सुषमा रानी को स्मृति चिन्ह भेंट किया, बोले देश की सभ्य पुलिस में उत्तराखंड पुलिस की गिनती
देहरादून । डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में तैनात हेड कांस्टेबल सुषमा रानी को मानवाधिकार वाद विवाद प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान व राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रशस्ति पत्र में कहा कि आगामी अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस-2020 के संदर्भ में माननीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 26-11-2020 को “कानून के संरक्षक के तौर पर मानव अधिकारों को बनाए रखना, पुलिस का व्यवसायिक कर्तव्य के अतिरिक्त नैतिक जिम्मेदारी भी है विषय पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जिसमें 26 राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से प्रतिभाग किया गया था में आप द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर, मैं आपको उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से बधाई देता हूँ।आशा करता हूँ कि आप भविष्य में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड पुलिस का सम्मान बढ़ाती रहेंगी।