श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा नेता जुगेन्द्र सिंह ने एक लाख रुपए दिए, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को सौंपा चेक, कहा श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करना हमारे लिए सौभाग्य की बात
देहरादून / भगवानपुर । श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता जुगेन्द्र सिंह ने एक लाख रुपए की राशि दी। उन्होंने भाजपा राज्य सभासद सांसद नरेश बंसल से मुलाकात कर भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चेक सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करना यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। वर्षों बाद यह दिन आ रहे हैं जब अयोध्या में राम लला का घर बनने जा रहा है।
बता दें कि अभियान को लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह है। यह अभियान 44 दिनों तक निरंतर चलता रहेगा। 27 फरवरी, 2021 को अभियान का समापन होगा। अभियान के तहत संग्रह की गई राशि का हिसाब-किताब दैनिक होगा। सभी कार्यक्रम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के दिशानिर्देश पर ही चलेंगे। इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुषांगिक संगठन भाग लेंगे। पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद करेगी।