कलाकार को होती है उपयुक्त वातावरण की जरूरत, जिससे वह कल्पना कर रचनात्मकता को तलाश सकता है, रैन विस्टा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोलीं कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी, उत्तराखंड के कलाकारों को भी दिया जाए उभरने का मौका
रुड़की । उत्तराखंड में भी फिल्मों के माध्यम से कलाकारों को उभरने का मौका दिया जाना चाहिए। रूड़की में रैन विस्टा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रश्मि चौधरी का जोरों से स्वागत किया गया। रश्मि चौधरी ने बताया कि रैन विस्टा का ये एक सहरानीय कार्य है जो उभरते हुए कलाकारों को फिल्मों में मौका दे रहे है। उत्तराखंड देव भूमि में ये एक बहुत अच्छी पहल है। हमारे प्रदेश में भी कलाकारों को आगे आना चाहिए जिसमे रैन विस्टा कंपनी की अच्छी भूमिका है। हम प्रदेश की सरकार से भी गुजारिश करते है कि वो उत्तराखंड में फिल्मों को बढ़ावा दे। दा हंटर मैन एक अच्छी कहानी है जिसकी शूटिंग रुड़की में ही शुरू होने वाली है,अभी ऑडिशन के लिए मुम्बई की टीम काम पर लगी हुई है। रैन विस्टा एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सुनील कुमार ,सोनू कश्यप,सीईओ उपेन्द्र कश्यप ने अपनी टीम को बधाई देकर कहा कि आगे बढ़ने के लिए हमारी टीम ने काफी अच्छी तरह से काम किया है ।इस अवसर पर फ़िल्म डायरेक्ट जाफ़र हुसैन एक्टर वसीम अकरम,शादाब हुसैन,सविता चौहान, वर्षा लाम्भा ,अनुज रघुवंशी, अफ़जल, रश्मि कश्यप शाहरुख मलिक,मुंबई से अबदुल कादिर,आफ्ताब,निधि राणा शामिल रहे।