पतंगों पर प्लास्टिक मुक्त कुंभ 2021 संदेश लिखकर किया गंगा को स्वच्छ रखने का आह्वान
हरिद्वार । स्पर्श गंगा परिवार ने फुटबॉल ग्राउंड राजा गार्डन में पतंगों पर स्वच्छता संदेश लिखकर माँ गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की गई ।यह अनूठी पहल स्पर्श गंगा परिवार द्वारा की गई जिसमें फुटबॉल ग्राउंड राजा गार्डन में बच्चों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए उनकी रंग बिरंगी सुंदर पतंगों पर कुंभ के दौरान मां गंगा और हरिद्वार शहर को स्वच्छ रखने ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,के स्लोगन , प्रदूषणमुक्त कुम्भ 2021, पर्यावरण संरक्षण ,जल संरक्षण , के स्लोगन लिखकर दूर आसमान तक जागरूकता अभियान चलाया , जन जन को जागरुक किया गया ।विदित है कि कुंभ के दौरान करोड़ो की संख्या में यात्री देश और विदेश से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आते हैं और इस दौरान मां गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए हरिद्वार के प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहना होगा यही नहीं हरिद्वार कुंभ एक ऐतिहासिक एवं पवित्र अनेकों संस्कृतियों का महासम्मेलन है। चार माह तक चलने वाले संसार के इस सबसे बड़े मेले को प्रदूषण मुक्त बनाने का उत्तरदायित्व हम सबका है जिससे यहां आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा ना हो और वे स्वयं भी इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बन सके। इस जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के लिए कल पतंगों पर स्वच्छता के अनेकों सुंदर संदेशों को लिखकर यह सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम में स्पर्श गंगा की तरफ से ईको ब्रिक बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई ,और बच्चो को जल संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया कार्यक्रम की संयोजिका विमला ढोडियाल रही कार्यक्रम में रीता चमोली मंजू मनु रावत, शर्मिला बगवाड़ी,रीमा गुप्ता, रजनी वर्मा,वंश शर्मा , प्रखर , रेणु कढ़ई, आशीष ,शुभम आदि शामिल रहे।