मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव में पूजा-अर्चना की गई, शहर के विकास और सुख-समृद्धि की कामना की

रुड़की । मोहल्ला पछमी अम्बर तालाब स्थित माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर 21 फ़रवरी 2021पांचवे वार्षिकोत्सव अवसर पर प्रारम्भ पूजा-अर्चना के चतुर्थ दिन मंदिर ट्रस्टी सलेख चन्द्र जैन के पुत्र मनोज कुमार जैन व पुत्र वधु अलका जैन द्वारा बतौर यजमान समस्त जैन परिवार के साथ मंदिर पुरोहित आदर्श भारद्वाज व पंडित रोहित शास्त्री,आयुष शास्त्री,शुभम शर्मा ने पूर्ण विधिविधान मंत्रोउचारन से माँ दुर्गा की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करा पूजन कराया ततपश्चात शतचण्डी महायज्ञ पाठ ज्योतिषचार्यो ने पूर्ववत जारी रखा गया पूजा-अर्चना दौरान नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने एकत्र भक्तजनो के साथ मिलकर माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी से नगर के विकास व शांति व प्यार सौहार्द कामना करते हुए नगर के आम नागरिक को शतचण्डी पाठ समापन दिवस व 21 फरवरी 2021 को मंदिर स्थापना दिवस के पंचम वार्षिकोत्सव पर समस्त भक्त माता शतचण्डी पाठ में सहभागिता कर 21 फ़रवरी 2021 मंदिर पंचम वार्षिकोत्सव छपन भोग में शामिल हो माता के दर्शन कर आशीर्वाद एव प्रसाद ग्रहण करें मंदिर वार्षिकोत्सव की चतुर्थ दिन की पूजा में अनुज कुमार जैन , सचिन जैन, रेखा जैन,दीपा जैन,ईशा जैन,पूजा जैन, रजनी कौशिक,संगीता, माया रानी गुप्ता,कुसुम वर्मा,सुधीर शर्मा,अंतरिक्ष जैन,यश जैन, किर्ष जैन, नैना जैन, वर्णिका जैन, कीर्ति(परी)जैन, सांची जैन,कर्षना,हिना,नरेश कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share