हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम चिकित्सक और दलालों को लेकर आवास विकास पहुंची, निजी अस्पताल के खंगाले दस्तावेज, अस्पताल के स्टाफ से भी की पूछताछ
रुड़की । हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मंगलवार को आवास विकास पहुंचकर चिकित्सक और दलालों को लेकर पहुंची टीम ने निजी अस्पताल के दस्तावेज खंगाले। वहीं अस्पताल के स्टाफ से भी पूछताछ की। बीते रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर एनडी अरोड़ा के नर्सिंग होम पर छापा मारा था। छापे के दौरान टीम ने डॉ एनडी अरोड़ा को एक गर्भवती का अल्ट्रासाउंड करते हुए पकड़ा था। चिकित्सक अल्ट्रासाउंड के साथ भ्रूण की जांच कर रहा था। इसके साथ ही टीम ने चिकित्सक के साथ ही दो दलालों को भी गिरफ्तार किया था। 35000 रुपये लेकर गर्भस्थ शिशु के लिंग की जांच की जा रही थी। जिसमें टीम ने चिकित्सक के पास 8000 और दोनों दलालों के 27 हजार की रकम बरामद की थी। टीम चिकित्सक एनडी अरोड़ा और दोनों दलालों संजय पर यशपाल को अपने साथ ले गयी थी। वहीं सोमवार भिवानी थाने में चिकित्सक व दोनों दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी मामले की जांच को लेकर सोमवार को फिर भिवानी थाने की पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आवास विकास पहुंची। टीम आरोपित डॉक्टर व दोनों दलालों को भी साथ लेकर आई है। टीम चिकित्सक को नर्सिंग होम में ले जाकर दस्तावेजों की जांच की।