महिलाओं की शिक्षा के लिए स्कूल खोलें और अपना पूरा जीवन समाज सेवा में लगा दिया: पवन पाल, पिछड़े बहुजन एकता मंच ने मनाई माता सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि
रुड़की । पिछड़े बहुजन एकता मंच ने माता सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि मनाई । इस दौरान माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पिछड़े बहुजन एकता मंच के अध्यक्ष दीपक कैंथल ने कहा माता सावित्रीबाई फुले के योगदान को यह समाज कभी भुला नहीं पाएगा।सावित्रीबाई फुले का इस अन्यायी समाज व उसके अत्याचारों के खिलाफ खड़े हो जाना है क्रांति का आगाज था। पिछड़े बहुजन एकता मंच के जिला अध्यक्ष पवन पाल ने कहा की मां सावित्री बाई फुले ने अपने निस्वार्थ प्रेम, सामाजिक प्रतिबद्धता, सरलता तथा अपने सार्थक प्रयासों से महिला और शोषित समाज को शिक्षा पाने का अधिकार दिलाया। मां सावित्री बाई फुले ने निर्भयता से घर-घर गली-गली घूमकर संपूर्ण पिछड़े व दलित समाज के लिए शिक्षा की क्रांति की ज्योति जलाई। इस अवसर पर मंच के जिला महामंत्री अंकुर सैनी नगला व राहुल कश्यप, सोशल मीडिया प्रभारी अनुपम सैनी, प्रवक्ता आशीष सैनी, जिला उपाध्यक्ष मंजीत राठौर आदि मौजूद रहे।