एम्स ऋषिकेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, फैकल्टी के 85 पदों पर भर्ती, 13 नवंबर तक करें आवेदन
नई दिल्ली । ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ऋषिकेश ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एम्स की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। एम्स भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी एम्स ऋषिकेश की वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले एम्स ऋषिकेश भर्ती का पूरा विज्ञापन जरूर देख लें।
एम्स ऋषिकेश के इस भर्ती अभियान में कुल 85 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें 72 पद बैकलॉग रिक्तियों के लिए हैं और 11 पद सीधी भर्ती के लिए हैं।
एम्स ऋषिकेश भर्ती में सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग (पुरुष) के लिए 3000 रुपए वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए 1000 के लिए। वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। आवेदन योग्यता व अन्य जानकारी के लिए एम्स ऋषिकेश की ऑफिशियल वेबसाइट देख लें।
-एम्स ऋषिकेश की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे विकल्प Job/ Recruitment पर क्लिक करें।
– आवेदन फॉर्म भरें।
– आवेदन शुल्क जमा कराएं।
– जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
– आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कर कराकर रख लें।