बगैर सत्यापन मज़दूरी कराने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, 1.33 लाख का जुर्माना
लक्सर । बिना सत्यापन कराए बाहरी मज़दूरों को काम पर रखना गन्ना कोल्हू संचालकों को महंगा पड़ सकता है। पुलिस ने अभियान चलाते हुए 13 कोल्हू संचालकों के 1.30 लाख के कोर्ट चालान किए हैं। इसके अलावा 3 हज़ार का नकद जुर्माना भी वसूला गया।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस की ओर से क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसआइ हरीश गैरोला के नेतृत्व में एएसआइ भगतराम नौटियाल, कांस्टेबल मनदीप सिंह, प्रकाश व रविंद्र चौहान की टीम ने क्षेत्र में गन्ना कोल्हुओं की जांच की।कोतवाल ने बताया कि जांच के दौरान 13 कोल्हुओं पर बिना सत्यापन के ही बाहरी लोग काम करते मिले। जिस पर कोल्हू संचालको के 10 – 10 हज़ार के कोर्ट चालान किए गए। इसके अलावा मौके पर ही पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 3 हज़ार का नकद जुर्माना भी वसूला गया। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।