प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है: सुरेश गुलाटी
हरिद्वार । प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखण्ड की नरसिंह भवन ट्रस्ट में संपन्न हुई बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने साथियों प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में शामिल हो गए। संगठन में शामिल होने पर जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने डा.नीरज सिंघल का उनके साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सुरेश गुलाटी ने कहा कि इससे व्यापारी एकता को मजबूती मिली है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। डा.नीरज सिंघल के संगठन में शामिल होने से जिला इकाई को मजबूती मिलेगी। सुरेश गुलाटी ने सभी का हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हुए डा.नीरज सिंघल संगठन में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। जिला महामंत्री संजीव नैयर ने कहा कि सभी को संगठन में पूरा सम्मान दिया जाएगा। जिला प्रवक्ता विनोद मिश्रा ने कहा कि डा.नीरज सिंघल की टीम प्रतिनिधिमण्डल में सम्मिलित होने से व्यापार मण्डल को अधिक ऊर्जा मिलेगी। व्यापारी हितों में कार्य किए जाएंगे। उन्होंने पूरी टीम का स्वागत किया और कहा कि एकता के बल पर ही व्यापारी हितों को सुरक्षित किया जा सकता है। डा.नीरज सिंघल ने कहा कि वे व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारी हित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि एकता से ही संगठन को मजबूती मिलेगी। लाॅकडाउन में व्यापारियों ने जिस प्रकार जनसेवा की उससे दूसरों को भी प्रेरणा मिली। डा.नीरज सिंघल के साथ ठाकुर वीरेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, रितेश अग्रवाल, धीरज श्रीवास्तव, सूरज अरोड़ा, अनुज गर्ग, बलदेव, राकेश शर्मा पंकज शर्मा, सूर्यभान राणा, प्राांत सिंघल, विनोद कुमार आदि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल में शामिल हुए। इस दौरान शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, शहर महामंत्री राजीव पराशर, शहर महामंत्री प्रदीप कालरा, वरिष्ठ पार्षद अनिरुद्ध भाटी, युवा जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, युवा शहर अध्यक्ष सुमित श्री कुंज, विनोद मिश्रा, राजेश पुरी, विजय शर्मा, संदीप कपूर, संजय त्रिवाल, विपिन शर्मा, विशाल गुप्ता, विक्की आडवाणी, राकेश खन्ना, सुरेंद्र जैन, राजन सेठ, संजय अरोड़ा, राजकुमार गुप्ता, अनुज तोमर, मृदुल कौशिक आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।