भाजपा मंडल अध्यक्षों ने विधायक आदेश चौहान के साथ भाजपा जिला कार्यालय पर पीएम केयर्स फंड और सीएम राहत कोष के ₹300000 के चेक जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान को सौंपे
हरिद्वार । आज जिला कार्यालय भाजपा हरिद्वार में वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत चल रहे सेवा कार्यों के लिए पीएम केयर्स एवं सीएम रिलीफ फंड के लिए विधानसभा रानीपुर के तीनों मंडल शिवालिक नगर, मंडल बहादराबाद, मंडल चौक बाजार के कार्यकर्ताओं द्वारा दिए लगभग तीन लाख रुपए की धनराशि के चैक रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ तीनों मंडल अध्यक्षों डॉक्टर अमरीश शर्मा, आशुतोष चक्रपाणि एवं अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान को सोपे। इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा ,सभासद शिवालिक नगर अशोक मेहता ,विपिन शर्मा, आलोक चौहान ,राजन खन्ना,गौरव पुंडीर मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने विधायक आदेश चौहान व मंडल अध्यक्ष की सराहना की है और उन्होंने कहा कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुत ही बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय योगदान हो रहा है।