सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन वीरेश प्रताप सिंह ने लालढांग क्षेत्र का दौरा कर गन्ना किसानों की समस्याएं सुनी, कहा किसानों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा
हरिद्वार । सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड ज्वालापुर हरिद्वार चेयरमैन वीरेश प्रताप सिंह ने आज लालढांग क्षेत्र का दौरा कर गन्ना किसानों की समस्या सुनी। लालढांग में खाद गोदाम की समस्या का निवारण तुरंत किया और कीटनाशक दवाई की व्यवस्था करने के आदेश जारी किए। इस दौरान चेयरमैन वीरेश प्रताप सिंह ने गन्ना पर्यवेक्षक के द्वारा किए जा रहे गन्ना सर्वे का निरीक्षण भी किया। उन्होंने गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि गन्ने का रकबा गलत अंकित नहीं होना चाहिए। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया है कि गन्ने का बकाया भुगतान जल्द दिलाया जाएगा। सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ सभी किसानों को गन्ना विकास समिति के माध्यम से मिलेगा। किसानों की जो भी समस्याएं होंगी उनको दर्ज कर शासन स्तर से हल कराया जाएगा।आवश्यकता पड़ने पर गन्ना किसानों की समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की जाएगी। किसानों को खाद बीज की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के इस संबंध में स्पष्ट निर्देश हैं। उन्होंने कहा है कि चीनी मिलों को समिति के माध्यम से गन्ना सप्लाई करने के लिए सभी किसानों को अपने जरूरी कागजात समय रहते पूरे करने चाहिए। गन्ना विकास समिति के अधिकारियों कर्मचारियों को भी इस ओर गंभीरता पूर्वक कार्य करना चाहिए। चेयरमैन वीरेश प्रताप सिंह ने कहा है कि किसानों की फसल को हाथियों से बचाने के संबंध में शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों से भी संबंध में बैठक की जाएगी और उनसे हाथियों को जंगल में रोके जाने के पुख्ता इंतजाम कराए जाने के लिए कहा जाएगा।