भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात, कहा क्षेत्र में ओलावृष्टि से किसानों की हुईं फसल बर्बाद का मुआवजा मिले, किसानों की बिजली को किया जाए माफ
भगवानपुर । भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर में महत्तवपूर्ण समस्या सामने आ रही है। जिसका निवारण होना आवश्यक है। विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर में कार्य कर रहे गरीब लोग जिनका कार्य पूर्णतः बन्द है और किसानों की फसले ओलावृष्टि से नष्ट हो गई है उन सभी का बिजली व पानी का बिल माफ किया जाए। जनपद हरिद्वार में सभी औधोगिक कम्पनियां में एक बैठक की है जिसमें लॉकडाउन का भुगतान नहीं देने की बात की है। सरकार सभी औधोगिक इकाइयों में विशेष रूप से लॉकडाउन में विषेश पैकेज दिया जाऐ। और सभी कम्पनियों में ई०एस0आई0 फंड दिया जाए ताकि मजदूरों का निस्तारण हो सके। और किरायेदारों का भी बिजली व पानी बिल माफ किया जाए और कहा कि गरीब लोगों के राशन कार्ड नहीं बने है, उन सभी के राशन कार्ड बनवाये जाऐ और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन सभी को राशन उपलब्ध कराने व्यवस्था की जाए।