कांग्रेस किसान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला, जिला अध्यक्ष सेठपाल परमार ने कहा किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं, देश के हर किसान के साथ खड़ी है कांग्रेस पार्टी
रुड़की । आज गांव ढंडेरा में लक्सर रोड़ पर जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण के द्वारा केंद्र सरकार व अंबानी व अड़ानी का पुतला दहन किया गया। जिला अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने कहा कि तीन कृषि काले कानून के विरोध में 9 दिन से देश के किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर पर आंदोलन पर बैठे हैं लेकिन केंद्र सरकार कि कान पर जूं नहीं रेंग रही है। और कहा या तो सरकार इस काले कानून को वापस ले नहीं तो किसान किसी भी हद तक पीछे नहीं हटेंगे। पीसीसी सदस्य ठा उदय सिंह पुंडीर ने कहा हम किसानों का शोषण किसी भी हद तक बर्दाश्त नहीं करेंगे और कहा केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है इस मौके पर रियाज अहमद पुंडीर को जिला अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार के द्वारा जिला महासचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री भागमल कश्यप,राव साजिद पूर्व खानपुर विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, जिला उपाध्यक्ष देवेश शर्मा, अंकुर शर्मा प्रदेश महासचिव, अनिल पुंडीर प्रदेश सचिव, सत्येंद्र राणा, वकार अहमद, वहीद अहमद, राकेश भट्ट, मनीष शर्मा, बबलू चौहान, विक्रम राणा आदि।