भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक द्वारा गुरुवार को भी वितरित किए गए खाने के पैकेट, महामंत्री राजबीर चौहान ने कहा निस्वार्थ सेवा करना ही ईश्वर की पूजा
हरिद्वार । भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक भेल हरिद्वार द्वारा इसके दूसरे चरण में शुरू किए गए सेवा-सहायता के अभियान के आज 14 वे दिन दिन 1150 पैकेट भोजन निर्मल बस्ती निकट रानीपुर रो शिवालिक नगर, राजा बिस्कुट पुलिस चौकी ,नवोदय नगर रोशनाबाद,रामधाम कालोनी,सुभाष नगर निकट डीपीएस भेल के चिन्हित जरूरतमन्द लोगो मे वितरित कराए गए।कार्यालय पर भोजन के लिए आने वाले ज्वालापुर एवम भेल उपनगरी के पास क्षेत्र के कुछ जरूरतमन्द परिवारो को भी वही पर भोजन उपलब्ध कराया गया। सभी से महामन्त्री राजबीर सिंह द्वारा यह भी अपील की गई कि सभी सामाजिक दूरी बनाए रखें । स्वच्छता का ध्यान रखे और लॉक डाउन के अन्य के निर्देशों का पूर्णतः पालन करे। संगठन की और से उन सभी साथियो का धन्यवाद किया गया जो इस पुनीत कार्य मे तन,मन,धन से बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। घर पर रहे। सामाजिक दूरी का पालन करे। आपकी समझदारी ही आपकी सुरक्षा है।