महाराणा प्रताप नाम है वीरता और वचन की एक अद्भुत मिसाल का, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की जयंती पर श्रद्धासुमन किए अर्पित
रुड़की । महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। रुड़की में शताब्दी द्वार के समीप स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण के दौरान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर ने कहा महाराणा प्रताप की बहादुरी का लोहा दुश्मन भी मानते थे उन्होंने अपने देश के लिए प्राणों की आहुति दी उन्होंने कहा कि हमें उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में दीप जलाकर महाराणा प्रताप की जयंती मनाएंगे। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद राजपूत अनिल पुंडीर, मंडी समिति अध्यक्ष योगेंद्र पुंडीर, शुभम चौहान, पंकज चौहान, राव सज्जाद,ब्रजपाल सिंह पुंडीर आदि मोजूद रहे।