लाॅकडाउन में बिजली, पानी और स्कूल फीस हो माफ, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने मांग करते हुए शहरी विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार । लोकडाउन के बिजली, पानी के बिल ओर निजी स्कूलों की फीस माफी की मांग को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सोपते हुए अनलोकडाउन में आर्थिक गतिवधियों को खोलने के लिए दी गई छूट के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चार धाम यात्रा खोलने की भी मांग की। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आमजनमानस, व्यापारियो के लिए राहत पैकेज की मांग करते हुए उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। लोकडाउन के बिलों, टैक्स माफी की मांग करते हुए ओर राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए जल्द से जल्द चार धाम यात्रा भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चलाने की मांग की ।सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल की और से सोपे ज्ञापन में राज्य सरकार मंत्री मदन कौशिक से लोकडाउन के बिजली , पानी के बिल ओर निजी स्कूलों की फीस में छूट की मांग के साथ आमजनमानस को राहत देने की मांग करते हुए कहा कि लोकडाउन में व्यापार खत्म होने की वजह से सरकारी कर्मचारी को छोड़कर अन्य सभी कार्यरत जनमानस की आर्थिक स्तिथी टूट गई है अब उत्तराखण्ड में थोड़ी राहत मिलने से कुछ राहत मिलेगी। लेकिन लोकडाउन अवधि के बड़े बिजली पानी के बिलो ओर निजी स्कूलों की फीस जमा करने के लिए अभी व्यवस्थाएं नाकाफी है और सीजन न चल पाने की वजह से स्तिथी सुधरने में अभी समय लगेगा। जिसके लिए सरकार को आम जनमानस के टैक्स से लेकर अन्य बिलो में छूट देकर उसे राहत देनी चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share