उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ 946 मामले सामने आए, कुल संख्या हुई 22180, 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत

देहरादून । उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए। राज्य में 946 नए मरीज मिले। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आकड़ा 22180 हो गया है। वहीं आज नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं और 508 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में कुल सक्रिय मामले 6871 हैं। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 14945 है। देहरादून जिले में 272 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 194, हरिद्वार में 134, नैनीताल में 105, उत्तरकाशी में 50, अल्मोड़ा में 48, टिहरी में 37, पौड़ी में 31, पिथौरागढ़ में 28,रुद्रप्रयाग में 24, चंपावत में 20, चमोली और बागेश्वर में एक-एक कोरोना मरीज मिला है। प्रदेश में नौ संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में पांच, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में तीन और बेस अस्पताल कोटद्वार में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। इन्हें मिला कर मरने वालों की संख्या 300 हो गई है। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने खुद को क्वारंटीन हो गए हैं। उन्होंने यह निर्णय पत्नी अलकनंदा अशोक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया। हालांकि, बताया जा रहा है कि उनका एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया है। उन्होंने अपने स्टाफ और अधीनस्थों को सचेत रहकर काम करने के निर्देश भी दिए हैं। ताकि, संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद का कार्यालय शुक्रवार से चार दिन तक बंद रहेगा। यह फैसला कुछ कर्मचारियों के खांसी जुकाम से पीड़ित होने के चलते परिषद ने लिया है। परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी होगा। परिषद के रजिस्ट्रार रणवीर सिंह पंवार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आठ सितंबर तक कार्यालय पूर्ण रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है। परिषद के कुछ कर्मचारी खांसी जुकाम से पीड़ित हैं। इस दौरान कर्मचारी होम क्वारंटीन में रहेंगे। सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होगा। जरूरत पड़ने पर परिषद की ओर से जिस कर्मचारी को बुलाया जाएगा, वही कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share