नगर निगम के विकास कार्यों के संबंध में किया गया विचार विमर्श, मेयर गौरव गोयल ने की बैठक, कहा जल्द ही प्राथमिकता से किया जाएगा सभी समस्याओं का निराकरण
रुड़की । नगर निगम सभागृह में मेयर गौरव गोयल ने अपने सहयोगी मित्रों के साथ बैठक कर नगर की विभिन्न समस्याओं एवं नगर में हो रहे के विकास कार्यों के संबंध में विचार विमर्श किया। मेयर गौरव गोयल ने सभा में उपस्थित दर्जनों समर्थकों से जानकारी प्राप्त कर मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर दिए गए सुझाव एवं समस्याओं को नोट कराया।दिए गए सुझावों एवं समस्याओं के विषय में मेयर गौरव गोयल ने आश्वस्त किया कि नगर की इन तमाम समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के तौर पर किया जा रहा है और नगर की सफाई व व्यवस्था,नालों की सफाई, सैनिटाइज का कार्य,डेंगू से बचाव के उपाय एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव आदि कार्य संतोषजनक रूप से हो रहा है। नगर में जल निकासी, पीने के पानी की समस्या तथा जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए भी गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,जेई जगदीश प्यारेलाल,बाबू मामचंद, टैक्स बाबू महिपाल राणा, जल संस्थान के उप निरीक्षक हिमांशु त्यागी के अलावा अनूप शर्मा,दिलीप मेहंदीरत्ता,आलोक सैनी,ललित वालिया,इनु गोयल,अमन राजपूत,शिवम गोयल,विनीत पुरी,मनोज तोमर,सार्थक गोयल,आशीष गोयल,अनुराग गोयल,अमर अली,सागर सिंह सैनी, अभिषेक सैनी,समीर त्यागी, निखिल सेठी,प्रतीक शर्मा तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।