उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी ने 10 जनवरी तक का गन्ने का भुगतान किया, सात करोड़ नब्बे लाख रुपए समिति को भेजे, जल्द ही किसानों के खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे
रुड़की । उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी द्वारा वर्तमान पेराई सत्र का 01 जनवरी 2021से 10 जनवरी 2021 तक का गन्ने का 10 दिन का भुगतान लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति के खाते में भेज दिया गया, लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति चेयरमैन रेनू रानी ने बताया कि मिल द्वारा 10 दिन का गन्ने का भुगतान(7,90,10,424) सात करोड़ नब्बे लाख दस हजार चार सौ चौबीस रूपये प्राप्त हो चुका है, समिति के सचिव मौo अनीस ने बताया उक्त भुगतान शीघ्र सम्बंधित किसानों के खातों में भेज दिया जाएगा।