भाजपा ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया: बंशीधर भगत, शहरी विकास मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

भगवानपुर । कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के भगवानपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडावर स्थित पेट्रोल पंप पर सहकारी उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल और जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अमन त्यागी के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में कार्यकताओं ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत द्वारा 2016 के बाद बने प्राधिकरण को स्थगित किया, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के सम्पूर्ण क्षेत्रों में विकास होगा। इस अवसर पर सहकारी उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख पति देवेंद्र अग्रवाल, सत्यपाल मास्टर, राजकुमार कसाना, प्रधान संगठन के अध्यक्ष रामकुमार, विजयपाल ठाकुर, रचित अग्रवाल, आदेश सैनी, प्रदीप, राव शफात, मुकेश राणा, अमित चौधरी, पवन कोडा, मोहित कुमार, शिवकुमार, निर्भय चौधरी, प्रधान रवि सैनी, प्रधान विकास सैनी, प्रधान मदन सैनी, नीतू कुमार, विपिन चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share