आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की होगी प्रचंड जीत, दोबारा बनेंगी भाजपा की सरकार: बंशीधर भगत, भगवानपुर आगमन पर शहरी विकास मंत्री का भाजपा नेता सुबोध राकेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
भगवानपुर । तीरथ कैबिनेट में जगह मिलने के बाद पहली बार भगवानपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का सुबोध राकेश एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का 60 का संकल्प है उसी के साथ हम गरीब व आम जनता की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को दोगुनी तेजी मिलेगी। इस दौरान कृषि मंडी उत्पादन के अध्यक्ष मनोज कपिल, भाजपा नेता अजय गोयल, भाजपा नेता नरेश प्रधान, अनिल प्रधान,सलीम मूंछ, केपी बीडीसी, राजेश सैनी, अरविंद चेयरमैन, अनिल शर्मा, इरफान ठेकेदार, सुरेंद्र सैनी,अनूप सैनी,कमल वर्मा,अक्षय चौधरी,अनुराग शर्मा, रवि कुमार,आशीष धीमान,पाल सिंह, भूरा पंडित,मेनपाल सिंह, नितिन पुंडीर, प्रशांत सैनी आदि मौजूद रहे ।