किसानों को कृषि यंत्रों पर सरकार से मिलेगी 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी, जानिए क्या है सरकार की स्माम योजना और इससे कैसे ले सकते हैं लाभ
किसानों को खेतीबाड़ी और बागवानी के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। इन आधुनिक कृषि यंत्रों की सहायता से कम समय में काम पूरा किया जा सकता है। वहीं खेती की लागत में भी कमी आती है। इसे देखते हुए सरकार की ओर से किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए इन यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है। कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से स्माम योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। ये सब्सिडी अलग-अलग कृषि यंत्रों पर अलग-अलग होती है। केंद्र सरकार की इस योजना में आवेदन करके किसान आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
क्या है स्माम योजना
केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों को कम कीमत पर कृषि यंत्र और उपकरण मुहैया कराने के उद्देश्य से स्माम योजना शुरू की गई है। इसके तहत कोई भी किसान उपकरण खरीदने के लिए सरकार से सब्सिडी का लाभ ले सकता है। इस योजना केे तहत महिला किसान भी आवेदन कर सकती है। इस योजना के माध्यम से किसान खेती करने के लिए उपकरणों को आसानी से खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से खेती के आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 50 से 80% तक की सब्सिडी का लाभ किसानों को प्रदान किया जाता है।
स्माम योजना के लिए पात्रता/शर्तें
इस योजना का लाभ देश का कोई भी किसान ले सकता है।
किसान भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
इस योजना का लाभ महिला किसान भी ले सकती है। उन्हें इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने इससे पहले केंद्र की अन्य किसी दूसरी योजना से सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हो।
स्माम योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी
केंद्र सरकार की स्माम योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 50 से लेकर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों को भी इसमें प्राथमिकता के आधार पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और आर्थिक दृष्टि से कमजोर किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराना है। इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है।
स्माम योजना से किसान को होने वाले लाभ
इस योजना के माध्यम से किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं जिससे उन्हें कम कीमत पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकेंगे।
इस योजना के जरिये किसान कृषि उपकरणों की खरीद आसानी से कर सकते हैं।
इस योजना का अधिक लाभ एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के किसानों को होगा।
कृषि उपकरणों की सहायता से किसान खेती के सभी काम कम समय में कर सकेंगे।
उपकरणों कम लागत में पैदावार में बढ़ोतरी होगी जिससे किसान की आय बढ़ेगी।
स्माम योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
स्माम योजना में कृषि उपकरणों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन के लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-
आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र
आवदेन करने वाले पहचान-पत्र
खेत के कागजात, खसरा खतौनी की कॉपी
बैंक खाते का विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी
आवेदन करने वाले किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।
आवेदक का आईडी पू्रफ इसके लिए (आधार कार्ड / चालक लाइसेंस / वोटर आई कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट ) इनमें से काई एक लगा सकते हैं।
अगर आवेदक अनुसूचित जाति या जनजाति से है तो जाति प्रमाण-पत्र
आवेदन करने वाले किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
स्माम योजना में सब्सिडी का लाभ पाने के लिए कैसे करें आवेदन
स्माम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा।
सबसे पहले स्माम योजना की आधिकारिक https://agrimachinery.nic.in/ पर जाएं।
यहां आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें आपको फॉर्मर का विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपने स्टेट का चयन करना और आधार नंबर भरना होगा।
इसके बाद जैसे आप आधार नंबर भरेंगे, आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, डिस्ट्रिक्ट मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरनी होगी।
सभी जानकारियां सही से भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
इस तरह स्माम योजना में उपकरणों पर सब्सिडी के लिए आपका आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।